शाहगंज में तीन मनचले गिरफ्तार, मिशन शक्ति के तहत पुलिस की कार्रवाई
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_359.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना शाहगंज की एण्टी रोमियो टीम ने डाकखाना तिराहे के पास राह चलती लड़कियों और महिलाओं पर छीटाकशी और अश्लील टिप्पणी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अभिषेक गौतम पुत्र रामअधीन निवासी बागबहार थाना पवई, जनपद आजमगढ़
- दीपेश गौतम पुत्र रामकेदार निवासी बागबहार थाना पवई, जनपद आजमगढ़
- सचिन कुमार गौतम पुत्र रामरूप निवासी बागबहार थाना पवई, जनपद आजमगढ़
पुलिस ने इनके विरुद्ध मु.अ.सं. 332/2025 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उ.नि. चन्द्रभान यादव, उ.नि. अजय यादव, हे.का. प्रमोद कुमार यादव, का. अजय वर्मा, महिला का. वंदना, महिला का. विजयलक्ष्मी व महिला का. आरती गोंड।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा है कि महिला सुरक्षा को लेकर अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।