जौनपुर: स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से फर्जी अस्पतालों का साम्राज्य, मरीजों की जिंदगी से खेल

जौनपुर। स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्ती बरतने के बजाय विभाग की मेहरबानी से जिले में अवैध और मानकविहीन अस्पतालों का जाल तेजी से फैल रहा है। नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव-गिरांव तक सैकड़ों हॉस्पिटल बिना मानक और रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से आधे से अधिक हॉस्पिटल का तो पंजीकरण तक नहीं है, बावजूद इसके विभाग ने इन्हें आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करने की जिम्मेदारी तक सौंप दी है।

नगर के नईगंज इलाके को तो अस्पतालों का "हब" कहा जाने लगा है। यहां आधे से ज्यादा अस्पताल बिना अनुमति और नियम-कायदे के चल रहे हैं। कई जगह दावा बेचने का लाइसेंस लेकर सीधे अस्पताल खोल दिया गया है। इन अस्पतालों में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर गुपचुप बैठते हैं, जबकि गांवों में तैनात स्वास्थ्यकर्मी और इलाके के दलाल इनके लिए "स्लीपर सेल" की तरह काम करते हैं। यही लोग भोले-भाले और कम पढ़े-लिखे ग्रामीण मरीजों को बहला-फुसलाकर इन अस्पतालों तक खींच लाते हैं।

इलाज हो पाए या न हो पाए, मगर इन हॉस्पिटलों में पहुंचे मरीज और उनके तीमारदारों का आर्थिक व मानसिक शोषण तय माना जाता है। भारी-भरकम बिल और अव्यवस्थित इलाज से लोग बेहाल हो जाते हैं।

सूत्रों की मानें तो इन अवैध अस्पतालों के संचालक स्वास्थ्य विभाग के कुछ जिम्मेदार लोगों की जेब गर्म कर उनकी विशेष कृपा पाते हैं। इतना ही नहीं, यह खेल बिजली विभाग तक फैला हुआ है, जहां ये फर्जी अस्पताल संचालक मोटा नुकसान पहुंचाकर भी सुरक्षित रहते हैं।

फिलहाल, सवाल यह है कि क्या मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इन अवैध अस्पतालों पर कभी लगाम लग पाएगी, या विभाग की मेहरबानी से यह खेल ऐसे ही चलता रहेगा?

(इस पूरे नेटवर्क और इसके गोरखधंधे की सच्चाई अगले अंक में विस्तार से उजागर की जाएगी।)


Related

JAUNPUR 1014503476051045829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item