पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को चाकू मारा, जिला अस्पताल में भर्ती


जौनपुर। 
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला निवासी रजनीकांत बिन्द (40 वर्ष) शराब के नशे में अपनी पत्नी गुड़िया से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ता देख बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। इस बीच रजनीकांत ने किचन से चाकू उठाकर पहले पत्नी को मारने की कोशिश की, लेकिन पत्नी जान बचाकर भाग गई।

पत्नी के न मिलने पर रजनीकांत ने गुस्से में आकर अपने ही पेट में चाकू घोंप लिया। पेट में गहरी चोट लगने के बाद वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

गौरतलब है कि इस घटना की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गई है। बताया जाता है कि रजनीकांत मूल रूप से बलिया जनपद के फिरोजपुर का निवासी है और वर्तमान में अपनी ससुराल में रहता है।


Related

डाक्टर 6400634071051939775

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item