हुसेनाबाद मोहल्ले में मंत्री गिरीश चंद्र यादव के जनसंपर्क अधिकारी के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान
कार्यक्रम में मोहल्ले की गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना करते हुए समाज को सेवा और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
स्वच्छता अभियान में वार्ड सभासद जितेंद्र कुमार, रामनगर वार्ड के सभासद निशी सोनकर के प्रतिनिधि जय विजय , नगर मंत्री दीपक मिश्रा, सुनील मिश्रा समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर झाड़ू लगाई और स्थानीय लोगों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।
जनसंपर्क अधिकारी श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के दौरान समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वच्छता, सेवा, पोषण और जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन आंदोलन बने।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियों से बचाव होगा बल्कि यह समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बेहतर संदेश देगा।