हुसेनाबाद मोहल्ले में मंत्री गिरीश चंद्र यादव के जनसंपर्क अधिकारी के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपदभर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जौनपुर नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंत्री गिरीश चंद्र यादव के जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में मोहल्ले की गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना करते हुए समाज को सेवा और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

स्वच्छता अभियान में वार्ड सभासद जितेंद्र कुमार, रामनगर वार्ड के सभासद निशी सोनकर के प्रतिनिधि जय विजय , नगर मंत्री दीपक मिश्रा, सुनील मिश्रा समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर झाड़ू लगाई और स्थानीय लोगों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।

जनसंपर्क अधिकारी श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के दौरान समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वच्छता, सेवा, पोषण और जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन आंदोलन बने।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियों से बचाव होगा बल्कि यह समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बेहतर संदेश देगा।


Related

डाक्टर 1106611224203777671

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item