आसमान में छाये रहे बादल, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_352.html
जौनपुर बुधवार को नगर व आसपास के इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई वही मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा बीच -बीच में धीमी हवाओं के साथ थोड़ी बहुत बूंदाबांदी भी होती रही जिससे मौसम सुहावना हो गया। लोगों को तेज गर्मी और उमस से छुटकारा मिला और तापमान में गिरावट हुई। बुधवार की सुबह से ही विश्वकर्मा पूजा के लिए जगह- जगह आयोजन किये गये थे लोग पूजा कार्यक्रमों में तेज बारिश को लेकर सशंकित थे लेकिन इंद्रदेव की कृपा बनी रही और पूजा कार्यक्रम आसानी से सम्पन्न हुये।
आपको बताते चलें कि सितम्बर का महीना भी आधे से अधिक बीत चुका है ऐसे में जगह-जगह आसमान में छाए बादलों के बीच धरती पर चारों तरफ छाये काश के सफेद फूल बहती हवाओं के साथ अठखेलियां करते हुए मन को प्रफुल्लित कर रहे हैं, मानों पूरी प्रकृति देवी दुर्गा के स्वागत के लिए आतुर हो रही है।इस बीच 22 सितम्बर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बसुही नदी किनारे लहराते ये काश के फूल शरद ऋतु के आगमन का आहट दे रहे हैं।दिन में भले ही तापमान ऊंचा रह रहा है भोर के तापमान में गिरावट देखी जा रही है।