पहले हेलमेट-फिर चाभी मिशन में जेसीआई जौनपुर ने बांटा हेलमेट


जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के मैदान पर जेसीआई अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव की नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. रामसूरत मौर्या प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, विशिष्ट अतिथि सुशील मिश्रा प्रभारी यातायात जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सेठ पूर्व मण्डलाध्यक्ष  राधेरमण जायसवाल की उपस्थिति में जेसीआई सप्ताह के दूसरे कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क हेलमेट वितरण का उपयोगी कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को अतिथियों ने अपने हाथों से हेलमेट पहनाकर उनको दुर्घटना से सचेत रहने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने लोगों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत दिया। विशिष्ट अतिथि श्री मिश्रा ने लाभार्थियों को यातायात सुरक्षा के तहत शपथ दिलाया। विशिष्ट अतिथि श्री सेठ ने बताया कि जीवन अमूल्य है। हमें इसकी सुरक्षा करनी चाहिये। पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री जायसवाल ने सभी को यातायात सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुये जनपदवासियों को यातायात नियम का पालन करने की अपील किया। सप्ताह को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत करते हुये पहले हेलमेट फिर चाभी का नारा दिया।
इस अवसर पर सप्ताह चेयरमैन ताहिर कादरी, सप्ताह को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक  श्रेष सेठ, कोषाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, रजत जायसवाल, राज साहू, राजकुमार जायसवाल, रामकृपाल जायसवाल, सौरभ बरनवाल, संतोष मौर्य, यशवंत साहू, बसंत प्रजापति, राजदेव यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 5527364853072171949

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item