शातिर चोर सुल्तान तमंचे के साथ गिरफ्तार

 रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जुर्म की खातिर भाई तक पर तान देता है तमंचा


खेतासराय, जौनपुर। चोरी की आधा दर्जन वारदातों में शामिल शातिर चोर सुल्तान को खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया ।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और तमंचा भी बरामद किया है। सुल्तान नामक यह अपराधी जुर्म और जरायम की दुनिया में  सुल्तान के नए नाम से ही कुख्यात हो रहा है।

यह इतना शातिर अपराधी है कि जुर्म करने के लिए वह अपने भाई भतीजा और संबंधों को भी नहीं देखता।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत खेतासराय थाना  प्रभारी रामाश्रय राय को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की आधा दर्जन वारदातों में शामिल कुख्यात चोर सुल्तान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नगर पंचायत खेतासराय वार्ड नम्बर दो डोभी स्थित अपने  पैतृक आवास पर आकर आज की रात रूका है। मामले की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव को देते हुए थाना प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ सुबह सात बजे उसके घर पर दविश दे दिए।

इस दौरान हुई घेराबंदी के बाद उसे  315 बोर के एक तमंचा और  एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, देवी प्रसाद चौहान , रंजीत यादव शामिल थे।

राह चलते कर लेता है छिनैती

खेतासराय। जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बना शातिर चोर सुल्तान पुत्र नूर मोहम्मद जुर्म की दुनिया में भले ही नया नाम है। लेकिन अपराध करने में वह इतना माहिर है कि राह चलते ही चंद मिनट में छिनैती की बड़ी वारदातों को अंजाम दे देता।

खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि सुल्तान ने अभी चंद दिन पहले ही अपने बड़े भाई सुफियान पुत्र नूर मोहम्मद को जान से मारने की खातिर तमंचा लेकर दौड़ा लिया था।

उसे किसी की  कोई भी चीज पसंद आ जाए तो वह चोरी करके, छीन करके  अथवा धमकी देकर हासिल करने में से नहीं चुकता।

कुछ ऐसा ही उसने अपने सगे बड़े भाई सुफियान के साथ तमंचा लोड करके घटना को अंजाम देना चाहा तो पहले घर वाले उसे मजाक में समझे लेकिन बड़ी मुश्किल और जद्दोजहद के बाद उसे पर काबू पाए।

इस अपराधी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में भी पहले से खेतासराय थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद इलाके के लोगों ने राहत महसूस किया है।

Related

डाक्टर 5977156921243865704

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item