त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो: डीएम
प्रशासन ने दिए सुरक्षा, साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को लेकर सख्त निर्देश
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए अभी से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत, जल निगम शहरी को खुले सीवर ढक्कनों को बंद करने तथा विद्युत विभाग को जर्जर तारों और खंभों को बदलने के निर्देश दिए।
नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो और प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए। सिपाह से शाही किला, पॉलीटेक्निक चौराहा से रूहट्टा तक सड़कों की पैचिंग एवं मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति में संबंधित विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजकों को निर्देशित किया कि पंडालों में आयोजक का नाम व मोबाइल नंबर फ्लेक्स पर प्रदर्शित हो तथा प्रवेश-निकासी की समुचित व्यवस्था हो। हाईटेंशन तारों के नीचे व सड़कों को बाधित कर पंडाल लगाने से मना किया गया। डीजे सीमित डेसीबल में बजाने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, वालंटियर तैनाती एवं उनकी आईडी अनिवार्य करने की बात कही। साथ ही अग्निशमन यंत्र एवं विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन कराने को भी कहा। उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं और थाना स्तर पर भी बैठकें आयोजित की जाएंगी।
बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने सड़कों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, कूड़ा उठान और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को उठाया, जिन पर जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित शांति समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे सद्भाव और परंपरागत उल्लास के साथ सभी त्योहारों को मनाएं।