ड्रोन उड़ने की अफवाह में कार सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने किया बचाव
केराकत (जौनपुर)। चन्दवक थाना क्षेत्र के डोभी खास गांव में गुरुवार देर रात ड्रोन उड़ने और चोरों की आशंका ने हड़कंप मचा दिया। ग्रामीणों ने एक संदिग्ध कार को घेरकर उसमें सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। भीड़ बढ़ती जा रही थी, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और युवकों को सुरक्षित थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे ग्रामीणों में अफवाह फैली कि आसमान में ड्रोन उड़ रहा है। हाल की चोरी की घटनाओं को देखते हुए लोग पहले से ही सतर्क थे। इसी दौरान एक कार तेज गति से भागती दिखी, जिसमें नीली-लाल रोशनी चमक रही थी। ग्रामीणों ने इसे संदिग्ध मानकर रोक लिया और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली गई। युवकों के पास से कोई ड्रोन या संदिग्ध सामान नहीं मिला। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तीनों युवक बढ़यापार गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे और रास्ते में शराब पी रहे थे। हंगामा होते देख वे घबरा गए और कार दौड़ा दी, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।
पुलिस ने बताया कि कार में केवल एक ब्लूटूथ स्पीकर मिला, जिसमें गाना बज रहा था और उसी पर लाल-नीली लाइटें जल रही थीं। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से यह मामला बड़ा रूप लेने से बच गया और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।