“ज़मीन नहीं मौत बेचता है नफीस” , आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा चर्चित प्रॉपर्टी डीलर
वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद अनवर खान की रिपोर्ट
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के कुख्यात प्रॉपर्टी डीलर नफीस अहमद को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर ठगी करने और लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले इस शख्स पर लंबे समय से गंभीर आरोप लगते रहे हैं।दो साल पहले इसकी करतूतों पर एक बड़ी स्टोरी प्रकाशित हुई थी, जिसका शीर्षक था – “ज़मीन नहीं मौत बेचता है नफीस”। इसके बाद एक के बाद एक कई खबरों में नफीस के काले कारनामों का खुलासा किया गया। यह कुख्यात भू माफिया उन जमीनों का भी सौदा कर चुका है जिस जमीन पर 11 हजार वोल्टेज खंभे गड़ा है उसके ऊपर तार गया है। रिपोर्टों का असर यह हुआ कि शाहगंज कोतवाली में नफीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। झपसटई समेत कई अन्य प्रकरणों में भी उसके खिलाफ केस पहले से दर्ज थे।
लेकिन दौलत और रसूख के दम पर वह अब तक कानून की पकड़ से बचता रहा। आखिरकार शाहगंज पुलिस की सख्ती के आगे उसकी ढाल नहीं बच सकी और मंगलवार को उसे उसके साथियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
शाहगंज पुलिस ने थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 266/2021 धारा-419, 420, 467, 468, 471, 352, 504, 506, 120बी भादवि में वांछित तीन अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया। इनमें नफीस के साथ इफ्तेखार अहमद पुत्र स्व. माजिद अली, निवासी मोहल्ला एराकियाना थाना शाहगंज,मो. शमशेर अहमद पुत्र स्व. माजिद अली, निवासी मोहल्ला एराकियाना थाना शाहगंज शामिल हैं।
नफीस का मामला कोई अपवाद नहीं है। शाहगंज से लेकर खेतासराय और गुरैनी तक ऐसे दर्जनों नफीस सक्रिय हैं। प्रॉपर्टी कारोबार के नाम पर लोगों को ठगना ही इनका असली धंधा है। कोई एडवांस लेकर भूमिगत हो जाता है तो कोई दूसरों की जमीन दिखाकर लाखों हड़प लेता है। आए दिन थाने से लेकर तहसील तक इन चिंदी चोरों की पंचायत होती रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नफीस की गिरफ्तारी से ठगी के धंधे में शामिल अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। पुलिस की यह कार्रवाई समाज को राहत देने वाली है और इससे ठगी के धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी कड़ा संदेश जाएगा।
Jaunpur k naiganj me umesh yadav ploter ka bhi yahi kaam hai
जवाब देंहटाएं