सड़क पर भटकती मिली मासूम आयुषी, चाइल्ड केयर सेंटर को सौंपा

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को लोगों ने एक मासूम बच्ची को रोते-बिलखते सड़क पर देखा। पूछताछ में बच्ची ने अपना नाम आयुषी, पिता का नाम जितेंद्र और माता का नाम सीमा बताया। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अपनी बुआ के साथ बाजार आई थी।

स्थानीय लोगों ने काफी देर तक आसपास तलाश की, लेकिन बच्ची के परिजनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए बच्ची को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने बिना देर किए चाइल्ड केयर सेंटर को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सेंटर की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया।

यदि कोई व्यक्ति इस बच्ची को पहचानता है या उसके परिजनों के बारे में जानकारी रखता है तो वह चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सकता है।

अपील: इस बच्ची की तस्वीर और जानकारी को अधिक से अधिक साझा करें ताकि मासूम आयुषी जल्द से जल्द अपने परिजनों से मिल सके।


Related

JAUNPUR 2590288190553052717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item