मंत्री ए.के. शर्मा ने चौकिया धाम में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

जौनपुर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) की शुरुआत जनपद में विविध कार्यक्रमों के साथ हुई। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने चौकिया धाम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया।

सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन ’’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर शिविर लगाए गए। राजकीय उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री शर्मा एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण देखा गया। प्रभारी मंत्री ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली, आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को कार्ड तथा छात्रों को टैबलेट वितरित किए। उन्होंने नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई।

अपने संबोधन में मंत्री श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश प्रतिदिन सशक्त हो रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से सेवा और स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील की। साथ ही महिलाओं से स्वास्थ्य शिविरों में जांच कराने और आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ लेने की बात कही।

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की पहचान विश्व पटल पर स्थापित की है। उन्होंने महिलाओं से स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। वहीं, विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह और एमएलसी  ब्रजेश सिंह ‘‘प्रिन्सू’’ ने भी शुभकामनाएं दीं।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति सशक्त होगी तभी देश सशक्त बनेगा।

मंत्री श्री शर्मा ने चौकिया धाम में पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाई और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने महोगनी का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर विधायक शाहगंज  रमेश सिंह ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 3380631193317410608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item