धूम धाम से मनाया गया श्रीश्री ठाकुर का जन्मोत्सव

 

जौनपुर। श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द का जी 138 वां जन्मोत्सव धूम धाम से  सत्संग विहार कमला नगर हुसेनाबाद में  मनाया गया। इस अवसर पर सवेरे सात बजकर पांच मिनट पर श्री श्री ठाकुर के. शुभजन्मलगन घेाषणा, घण्टा, शंख एवं अन्य वाद्य यत्रों की मुधर ध्वनि के साथ आयोजित किया गया। इसके बाद भजन कीर्तन का दिव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी लोग आत्मविभोर हो गये, तत्पपचात स्वल्पाहार हुआ। सांय काल बड़ी संख्या में एकत्रित  श्रद्धालुओं ने सन्ध्या , विनती प्रार्थना, वाणी पाठ , भजन कीर्तन  का आयोजन किया। भजन कीर्तन कें दौरान राधे बोल राधे बोल, बन्दे पुरूषोत्तत, बन्दे पुरूषोत्तम से पूरा क्षेत्र गुजायंमान हो गया। अन्त में भण्डारे का आयोजन किय गया जिसमें सैकड़ो लोग ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त पर एसपीआर डा० नीलेश श्रीवास्तव, डज्ञ0 पंखुड़ी श्रीवास्तव इन्दजीत यादव , राजेन्द्र यादव एवं सत्संग विहार जौनपुर के गुरूभाई मां और बच्चों ने इस पुण्य आयोजन को सम्पूर्ण कराया।

Related

डाक्टर 8143460340890633494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item