डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा डॉ0 दिनेश चन्द्र ने औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया का भ्रमण कर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्कों, सड़कों, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, पार्कों के विकास आदि एवं वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों एवं औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीडा प्राधिकरण क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत अवस्थापना कार्यों जैसे- सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्को का विकास आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये सीडा के उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं पर चर्चा किया। साथ ही नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण कराये जाने हेतु सीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिल मु, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, प्रबन्धक सीमा सिंह, प्रबन्धक (सिविल) मो० शारिक हबीब सहित सीडा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5918762514554796283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item