पीडीए का मतलब है पाखंड, धोखा और अत्याचार : दानिश आज़ाद अंसारी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने रविवार को स्थानीय डाक बंगले पर प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल का विरोध करने वाले बताएँ कि आज तक इस संपत्ति का लाभ गरीबों, मजलूम मुस्लिम महिलाओं और समाज को कितना मिला। सरकार का निर्णय बिल्कुल सही है और अब लाभार्थियों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुँच रहा है, जिससे विपक्ष बौखलाया हुआ है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा वार करते हुए मंत्री ने कहा कि पीडीए का असली मतलब है – पाखंड, धोखा और अत्याचारी। जनता अब सब समझ चुकी है। वहीं, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले कि लगातार चुनावी हार से उनका सुर बदल रहा है—पहले ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते थे, अब वोट चोरी का मुद्दा बना रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने विदेश नीति और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर मंत्री ने कहा कि "चाहे खेल का मैदान हो या जंग का मैदान, भारत ने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म अजेय के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है, न कि विरोध करने की। समाज को मुस्लिम महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

हज यात्रा पर बोले दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि अगले वर्ष यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की योजना पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि 45 दिन की बजाय 20 दिन में ही हज के अरकान पूरे करने पर विचार किया जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मेराज हैदर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. भूपेंद्र पांडे, अबरार अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Related

डाक्टर 8037351185174398524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item