नवरात्रि को लेकर बाजार गुलजार, सैलूनों में घंटों इंतजार
उधर बाजारों में लोग नारियल, चुनरी, अगरबत्ती, धूप ,लाल कपड़ा और कलश जैसी पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे थे। किराना की दुकानों पर लोग साबूदाना और सिंघाड़े का आटा खरीदते दिखे। चढ़ावे और व्रत के लिए लोग फलों की दुकानों पर खरीदारी करते देखे गए। मछलीशहर कस्बे के तहसील जाने वाली सड़क पर पूजा सामग्री के लिए कई बड़ी दुकानें सजी हुई हैं। पूजा सामग्री की बिक्री का यह सिलसिला पूरे नवरात्र जारी रहेगा। 22 सितम्बर से जी एस टी की दरों में छूट मिलने से बाजार की रौनक पूरे त्यौहारी सीजन में बनी रहने की उम्मीद है। गांवों और कस्बों में बड़े-बड़े पंडालों को भी अच्छी लाइटिंग और टेंट से सजाया गया है। घरों में पूजा पाठ और कलश स्थापना के लिए साफ-सफाई का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर कस्बे से ग्रामीण इलाकों से लोग पूजा पंडालों के लिए मां शेरावाली की मूर्तियां पूरे दिन ले जाते दिखे। ग्रामीण इलाकों में अगले वर्ष पंचायत चुनाव हैं ऐसे में नव रात्रि, दशहरा, दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए युवा नेता बैनर और होर्डिंग लगवा रहे हैं जिससे फ्लैक्स की दुकानों को पर्याप्त काम मिला हुआ है।