करंट कांड पर सपा का हमला—मृतकों के परिवार को न्याय दो सरकार

50-50 लाख मुआवजा, नौकरी व दोषियों पर कार्रवाई की उठी मांग

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर विद्युत प्रवाहित लोहे के खम्भे में करंट लगने से तीन लोगों की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। समाजवादी पार्टी लगातार तीन सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता, ज्ञापन और प्रदर्शन कर रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को मछलीशहर विधायक डा. रागिनी सोनकर, प्रदेश सचिव सुशील चन्द्र दुबे और समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि मृतक परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए और तीनों विभागों के दोषी उच्चाधिकारियों पर दण्डात्मक कार्रवाई हो।

सपा नेत्री उषा जायसवाल ने चेतावनी दी कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर सुशीला यादव, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, शिवांगी यादव, रेखा सिंह, डा. जंग बहादुर यादव, धर्मेन्द्र चौरसिया, राजकुमार बिन्द, राजेश यादव, सुनील, वासुदेव यादव, दानिश, वसीम अहमद, सुहैल अंसारी एडवोकेट, पिंटू यादव प्रधान, अनवारूल हक, प्रदीप यादव एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में सपाजन मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 8593543286136814699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item