जफराबाद में रामलीला का शुभारंभ, हुआ रावण का जन्म
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_758.html
अयोध्या से आए कलाकारों ने नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वयंवर और रावण-जन्म की प्रस्तुतियां दी
जफराबाद। श्री रामलीला समिति जफराबाद के तत्वावधान में कस्बे में आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। शुभारंभ अवसर पर समिति अध्यक्ष जबिन्दर साहू और व्यवस्थापक पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल के नेतृत्व में व्यास मंच का पूजन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।इसके बाद बैकुंठवासी श्री लक्ष्मी नारायण की आरती उतारी गई और मंचन का आरंभ हुआ। अयोध्या से पधारे कलाकारों ने नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वयंवर और रावण जन्म की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
रामलीला का आनंद लेने के लिए नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शक उपस्थित रहे। समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया।