राम जन्म होते ही जय श्रीराम के नारे से गूंजा गगन
हुसेनाबाद में रामलीला मंचन का शुभारंभ, रामभक्ति में डूबा नगर
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में श्रीराम रामलीला समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला मंचन का शुभारंभ शनिवार की रात धूमधाम से हुआ। प्रथम दिन मोहल्ले के कलाकारों ने नारद मोह, श्रीराम जन्म और ताड़का वध जैसे प्रसंगों का सजीव मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।रामलीला का आगाज मंगलाचारण व नारद मोह प्रसंग से हुआ। मंच पर नारद जी के मोहजाल और भगवान विष्णु के माया प्रपंच को कलाकारों ने जिस अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया, उसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद राम जन्म प्रसंग का मंचन हुआ। अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम के अवतरण के दृश्य ने पूरे माहौल को राममय बना दिया। रामलला के जन्म पर बज रहे भजन और ढोल-नगाड़ों की धुन से पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो उठा।
अंत में ताड़का वध का रोमांचक मंचन हुआ। कलाकारों ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण द्वारा राक्षसी ताड़का के संहार का दृश्य इतनी जीवंतता से प्रस्तुत किया कि दर्शक रोमांचित हो उठे।
रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह रामलीला पिछले 82 साल से लगातार आयोजित हो रही है और नगर की सांस्कृतिक धरोहर बन चुकी है। इस आयोजन में मोहल्ले के विभिन्न वर्गों के लोग कलाकार की भूमिका निभाकर परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
पहली रात के मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे पंडाल में मौजूद रहे। मंचन के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से बार-बार वातावरण गूंज उठता रहा।