भगत सिंह जयंती पर गूंजे इंकलाब के नारे, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में नगर के पुरानी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। पूरा माहौल "इंकलाब जिंदाबाद" और "शहीद भगत सिंह अमर रहें" के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य एवं संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह "प्रिंसू" ने कहा कि भगत सिंह ने जिस कम उम्र में देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, त्याग और राष्ट्रप्रेम को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि जीवन तभी सार्थक है जब उसमें निश्चित लक्ष्य हो और हम पूरी निष्ठा से उसकी प्राप्ति के लिए कार्य करें। उन्होंने युवाओं से भगत सिंह के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।

जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि संगठन युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए लगातार ऐसे आयोजन करता रहेगा। वहीं, जिला प्रभारी पिंकू सिंह ने कहा कि भगत सिंह का नाम ही जोश और ऊर्जा का संचार करता है।

सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। युवाओं का जोश देखने लायक था। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव ने किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ।

इस मौके पर नितेश कन्नौजिया, आशीष सिंह, अमित सिंह, अब्दुल्ला तिवारी, मुन्ना गुप्ता, कलंदर बिंद, अजीत यादव, आनंद यादव, पिंटू चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 490195369217883566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item