सड़क बनी तालाब, नगरवासी बेहाल

जौनपुर। नगर पालिका परिषद की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। बुधवार की रात पटरी की सफाई के दौरान कर्मचारियों ने पानी की सप्लाई लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार की सुबह जैसे ही सप्लाई शुरू हुई, पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मड़ियाहूं रोड की सड़क तालाब में तब्दील हो गई।

इस घटना से जहां नगर के हजारों लोग पानी के लिए तरस गए, वहीं टूटी पाइपलाइन से लगातार हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद नगर पालिका परिषद का कोई भी कर्मचारी मौके पर पाइप की मरम्मत के लिए नहीं पहुंचा।

लोगों का कहना है कि एक तरफ घरों में पानी न आने से सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई, तो दूसरी ओर सड़क पर जलभराव से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। नगरवासी इसे नगर पालिका परिषद का घोर गैरजिम्मेदाराना रवैया करार दे रहे हैं।


Related

डाक्टर 2046176187368960076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item