सड़क बनी तालाब, नगरवासी बेहाल
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_4.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। बुधवार की रात पटरी की सफाई के दौरान कर्मचारियों ने पानी की सप्लाई लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार की सुबह जैसे ही सप्लाई शुरू हुई, पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मड़ियाहूं रोड की सड़क तालाब में तब्दील हो गई।
इस घटना से जहां नगर के हजारों लोग पानी के लिए तरस गए, वहीं टूटी पाइपलाइन से लगातार हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद नगर पालिका परिषद का कोई भी कर्मचारी मौके पर पाइप की मरम्मत के लिए नहीं पहुंचा।
लोगों का कहना है कि एक तरफ घरों में पानी न आने से सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई, तो दूसरी ओर सड़क पर जलभराव से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। नगरवासी इसे नगर पालिका परिषद का घोर गैरजिम्मेदाराना रवैया करार दे रहे हैं।