गुरैनी में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली निगम व्यापारियों के विरोध पर वापस लौटे

 दुकानदारों ने किया विरोध, पहुँची पुलिस

रिपोर्ट : युसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) । गुरैनी बाजार में बुधवार को मीटर लगाने गए बिजली निगम के कर्मियों को व्यापारियों के विरोध के चलते टीम को बैरन लौटना पड़ा । ग्रामीणों ने मीटर की विश्वनीयता पर सवाल उठाते हुए न लगाने पर अड़े रहे । बिजली महकमा के अफ़सर समझाते रहे लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नही । शांति व्यस्था को बरकरार रखने के लिए मौके पर पुलिस बुला ली गई । 

बिजली निगम तेज़ी से क़स्बा और ग्रामीण इलाकों में पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट लगा रहा है । 

एक सप्ता पहले यहां दुकानदारो ने यह कहकर स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार कर दिया कि बाजार में 20 घण्टे बिजली, 500 केवी का ट्रांसफार्मर और जर्जर तार चेंज करने की मांग शामिल रही । बाद में बिजली कर्मियों ने उन्हें समाधान का आश्वशन दिया था। 

बुधवार को एसडीओ सौरभ निश्रा ने बिजली कर्मियों के साथ स्मार्ट मीटर लगाने पहुँचे तो व्यापार मण्डल अध्यक्ष मसूद सिद्दीकी ने कड़ा विरोध जताया । दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त मीटर को न लगाने पर अड़े रहे । बिजली निगम के घण्टों समझाने के बाद भी दुकानदार नही माने । 

गुरैनी बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम हमारे नेतृत्व में गई थी लेकिन कुछ व्यापारियों के उकसाने के चलते दूसरी बार टीम को लौटना पड़ा । महकमा के आलाधिकारियों को वाकिफ़ करा दिया गया ।

               एसडीओ, सौरभ मिश्रा, खेतासराय ।

 स्मार्ट लगाने के लिए व्यापारी तैयार नही है । इसकी गुणवत्ता पर व्यापारियों को शक है । इस लिए नही लगाया गया । स्मार्ट मीटर को लेकर पूरे देश मे विरोध है । नगरों को छोड़कर निगम छोटे बाजारों मे स्मार्ट मीटर लगाने पर आमादा है ।

                 मसूद सिद्दीकी

       व्यापार मंडल अध्यक्ष, गुरैनी ।

Related

डाक्टर 6188678507819136640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item