मछलीशहर पड़ाव हादसा: साढ़े 7 लाख नहीं पांच लाख रुपए ही मिलता है मृतक के परिजनों को दुर्घटना राशि

 

जौनपुर।गत 25 अगस्त 2025 को मछलीशहर पड़ाव पर हुई भीषण विद्युत दुर्घटना में तीन जिंदगियों के बुझ जाने से पूरा जनपद शोकाकुल हो उठा था। यह हादसा इतना हृदयविदारक था कि आज भी क्षेत्र के लोग उस मंजर को याद कर सिहर उठते हैं।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि विभागीय नियमों के अनुसार इस प्रकार की घातक दुर्घटना में बाहरी व्यक्ति की मृत्यु पर पाँच लाख रुपये की सहायता राशि तथा विभागीय संविदा कर्मी की मृत्यु पर साढ़े सात लाख रुपये की सहायता अनुमन्य है। प्रारंभ में सहायता राशि को लेकर हुई मानवीय भूल पर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण माँगा गया, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने अपनी त्रुटि स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की है।

जिला प्रशासन ने मृतक शिवा गौतम के परिवार को पाँच लाख रुपये की अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, विधवा पेंशन और बच्चों को बाल सेवा योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मृतक समीर के परिजनों की पात्रता का निर्धारण कर उन्हें भी विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र प्रेषित किया गया है। मृतका प्राची मिश्रा के परिजनों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होते ही सहायता राशि सीधे खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

Related

डाक्टर 5929681711541620949

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item