महाअष्टमी पर तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में कन्या पूजन उत्सव संपन्न
प्रधानाचार्य ने 51 कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद
जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में महाअष्टमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने 51 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन कर उनके पांव पखारे, चुनरी पहनाकर माल्यार्पण किया और भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि "आज की यही बच्चियां कल देश का भविष्य बनकर सीमा की रक्षा करेंगी।" उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि महानवमी के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर भी कन्या पूजन अवश्य करें।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह, शिक्षिकाएं सरिता सिंह, श्वेता सिंह, मंजू सिंह, पुष्पा यादव समेत अन्य महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव सिंह, रमेशचंद्र सिंह, राकेश कुमार, अभिषेक सिंह, कुंवर विभूति विक्रम सिंह और राजेश कुमार सिंह ने सहयोग दिया।
बालिका भवन प्रभारी कपिलदेव सिंह, श्यामनारायण मौर्य, अमरेश राय, बिपिन यादव, पारसनाथ, दिनेश सिंह, रमेश कुमार, राजेश यादव सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।