उजाला गौतम बनी एक दिन की प्रधानाचार्य
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_505.html
जौनपुर ।बी. आर. पी. इंटर कॉलेज में मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव कराने हेतु कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कक्षा 12 विज्ञान की छात्रा उजाला गौतम ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का दायित्व सौपा ।
प्रधानाचार्य का दायित्व संभाल रही उजाला गौतम ने प्रार्थना सभा में प्रभावशाली संबोधन किया, विद्यालय परिसर में *स्वच्छता अभियान* का संचालन किया तथा शिक्षक-कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। साथ ही उजाला गौतम ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
अनुशासन पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने विद्यालय में विलम्ब से आने वाले विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। उनके इस नेतृत्व को विद्यालय परिवार ने सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।