अहिप के प्रान्त महामंत्री को मातृशोक, उमड़ा जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_418.html
जौनपुर। अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर फूलशंकर शुक्ला की लगभग 77 वर्षीया पत्नी दुर्गावती देवी का बीती रात हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार दुर्गावती जी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं जिन्होंने बीती रात अन्तिम सांस लीं। उनका अन्तिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र योगेश शुक्ला अवकाशप्राप्त कैप्टन थल सेना ने मुखाग्नि दिया। बता दें कि दुर्गावती देवी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त के प्रान्तीय महामंत्री तरूण शुक्ला की माता जी थीं। उनके उनके कनिष्ठ पुत्र अनिल शुक्ला एक निजी विद्यालय के संचालक हैं। यह जानकारी होने पर श्री शुक्ला से जुड़े तमाम लोगों ने जौनपुर—मड़ियाहूं मार्ग पर हरबसपुर में स्थित उनके आवास एवं राम घाट पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित तमाम लोगों ने माता जी के निधन पर शोक जताया।