पंडालों में विराजमान होने लगीं माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ, जनपद उत्सवमय माहौल में डूबा

जौनपुर। नवरात्रि और दुर्गा पूजा उत्सव की आहट ने पूरे जनपद को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक माँ दुर्गा के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है। जगह-जगह पंडालों में प्रतिमाएँ पहुँचने लगी हैं और भक्तों के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है।

शहर जौनपुर के साथ-साथ मछलीशहर, बदलापुर, केराकत, शाहगंज, मड़ियाहूं, केराकत, जलालपुर, मुँगराबादशाहपुर, खेतासराय और केराकत जैसी तहसीलों व प्रमुख कस्बों में समितियों ने महीनों पहले से ही पंडाल निर्माण शुरू कर दिया था। अब वे रंग-बिरंगी झालरों, बिजली की रोशनियों और फूलों की सजावट से जगमगाने लगे हैं।

मूर्ति स्थापना की रौनक
गाँव-गाँव में जब ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पिकअप वाहनों पर सजी-धजी माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ पहुँचती हैं तो ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस दृश्य को देखने उमड़ पड़ता है। मूर्तिकारों की कला का अनूठा नमूना मिट्टी और प्लास्टर से तैयार प्रतिमाओं में देखने को मिल रहा है।

कारीगरों की मेहनत का प्रतिफल
खेतासराय कस्बे के मूर्तिकार उत्तम पल बताते हैं कि नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले समितियों द्वारा मूर्तियों को पंडाल तक ले जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है। सप्तमी तक सभी पंडाल प्रतिमाओं से सुसज्जित हो जाते हैं।

भक्ति और उत्सव का संगम
जैसे ही प्रतिमाएँ पंडालों में विराजमान होती हैं, पूरे गाँव-कस्बे का वातावरण भक्तिमय हो जाता है। महिलाएँ मंगलगीत गाती हैं, बच्चे झाँकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट जाते हैं। श्रद्धालु मानते हैं कि प्रतिमाओं का आगमन ही नवरात्रि की असली शुरुआत है।

प्रशासन की तैयारी
त्योहार को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। पंडाल समितियों को अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा और यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

भक्ति से सराबोर जनपद
चाहे मछलीशहर की गलियाँ हों, बदलापुर का बाजार, शाहगंज का व्यस्त चौराहा, मड़ियाहूं का पुराना पंडाल, केराकत का भव्य मैदान या खेतासराय और जलालपुर की रंगीन सड़कों—हर जगह माँ दुर्गा की भक्ति की गूँज सुनाई दे रही है। "जय माता दी" के नारों से वातावरण पवित्र हो उठा है और श्रद्धालु देवी माँ की आराधना में लीन हैं।


Related

डाक्टर 2254023923774794431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item