शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पिता है, उतना ही दहाड़ता है: डा. जयसिंह


जौनपुर। क्षत्रिय स्वाभिमान जनजागरण अभियान के तहत ग्रामसभा मवई में जगत सिंह के आवास पर बैठक की गयी जहां क्षत्रिय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशिक सिंह तोमर के मार्गदर्शन एवं डा. नागेंद्र सिंह परमार द्वारा प्रदत्त पुस्तक तमाम बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिये वितरित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा. जयसिंह राजपूत ने शिक्षा और स्वाभिमान के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है। जो जितना ही पीता है, उतना ही दहाड़ता है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आप लोग अपने गौरवशाली इतिहास एवं पूर्वजों के प्रति भी जागरूक होने का कार्य कीजिये, अन्यथा आने वाले समय में इतिहास चोर आपके इतिहास को ही मिटा देंगे जिससे आपका अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। इस अवसर पर अखिलेश सिंह परमार, कालका सिंह परमार, मदन लाल सिंह परमार, श्रीप्रकाश सिंह परमार, हरिश्चंद्र सिंह चौहान, विजय सिंह परमार, चंद्रभान सिंह परमार, आकांक्षा राजपूत, साक्षी सिंह, आंचल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रतन सिंह परमार ने किया।

Related

डाक्टर 4360482733942529268

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item