शतचण्डी यज्ञ में परिक्रमा करने आ रही भारी भीड़

 

जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव में स्थित अखड़ो देवी मंदिर पर नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ में रविवार को यज्ञ स्थल के परिक्रमा तथा पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आकर पूजन अर्चन कर रही है।

जनहित में हो रहे इस यज्ञ के प्रमुख यजमान समाजसेवी आशुतोष सिंह व ब्रतधारी शुक्ल है।यज्ञ में जिले के कई बड़ी राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने आकर पुण्य लाभ लिया।एक अक्टूबर तक चलने वाले इस यज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए परमहंस आश्रम मंदिर के संत राजनदास जी महाराज की देखरेख में अयोध्या से आये हरिहर दास जी महाराज व अन्य कई ब्राह्मणों द्वारा यह यज्ञ कराया जा रहा है।यज्ञ के  व्यवस्था में प्रमुख रूप से वीरेंद्र सिंह 'मतोले',आनंद सिंह,अरविंद शुक्ल,नवजोत पाल,सजंय शुक्ल,अजय सिंह,पुनीत सिंह आदि लोग लगे हुए हैं।परमहंस आश्रम के महंत राजनदास जी ने बताया कि यह यज्ञ समाज के लोगों के भलाई के लिए आयोजित किया गया है।इस यज्ञ में आने वाले लोगों को पुण्य लाभ मिल रहा है।यज्ञ में गांव ही नही अपितु जनपद के अन्य जगहों से लोग पूजा पाठ में शामिल जो रहे हैं।

Related

डाक्टर 2389168273056659008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item