कुएं में गिरे बछड़े को बचाने में युवक की गई जान
संजय शुक्ल
केराकत ( जौनपुर)। केराकत क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। सरौनी पूरब पट्टी के अमलधारी निषाद की उस समय कुंए में कुएं में गिरकर मौत हो गई जब वह उसमें गिरे बछड़े को बचाने उतर रहे थे। 35 वर्शीय अमलधारी अपने गांव के पश्चिम पट्टी में एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने गए थे। गाय को कुएं से निकालते समय रस्सी अचानक टूट गई। इस दौरान अमलधारी संतुलन खोकर कुएं में गिर गए।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे। और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वे मामले की जांच कर रहे हैं। अमलधारी के स्वर्गीय पिता का नाम राम जद निषाद था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।