पुलिस मुठभेड़ में बदमाश और सिपाही को लगी गोली

   संजय शुक्ल

केराकत (जौनपुर ) । थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई  मुठभेड़ में एक अभियुक्त को लगने पर गिरफ्तार, कर लिया गया। अभियुक्तों के फायर से मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह को गोली है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से तमन्चा, सात कारतूस, आदि बरामद हुआ है।  

 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया है कि सयुक्त टीम असबरनपुर पुलिया के पास मौजूद थी तभी मुखबिर ने बताया  कि 02 व्यक्ति असलहा व कारतूस के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर भाउपुर की तरफ से डिंगुरपुर क्रासिंग आ रहे है। 


पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी किया वाहन अपनी हेडलाईट जलाते हुए आता दिखाई दिया, पुलिस टीम सचेत होकर रोड पर आकर टार्च की रोशनी दिखाकर बदमाशो को रोकने का इशारा किया गया कि उक्त बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा।


बदमाशों की फायरिंग में स्वाट टीम में तैनात हे0का0 अवधेश सिंह के बायें हाथ में गोली लगी तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी, पुलिस द्वारा गोली चलाने पर बदमाश सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार यादव निवासी देवलासपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर तो घायल दशा में गिरफ्तार किया गया।


दूसरा बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र देवचन्द यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मोटर साईकिल सहित भाग गया। घायल बदमाश का इलाज बीएचयू ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है।

Related

डाक्टर 259558715492359082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item