शिक्षक नेता स्व. पंचानन राय की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। नगर के किला रोड स्थित शिक्षक संघ कार्यालय पर शिक्षक नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) स्व. पंचानन राय की 18वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने कहा कि स्व. पंचानन राय शिक्षकों के सच्चे मसीहा थे। वे सदन में शिक्षकों की समस्याओं को मजबूती से रखते थे और उनके समाधान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते थे।
पूर्व महामंत्री शिक्षक महासंघ डॉ. राजेश सिंह 'मुन्ना' ने स्व. राय के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ. विजय रघुवंशी ने उन्हें शिक्षकों का सच्चा हितैषी और कर्मयोद्धा बताया।
इस अवसर पर शशि प्रकाश मिश्रा (पूर्व मंत्री, माध्यमिक शिक्षक संघ), रमाशंकर पाठक (मंत्री, माध्यमिक शिक्षक संघ), रमेश सिंह 'रामा', महेंद्र पाण्डेय, पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी' सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।