पुलिस का दावा, खुल गई पराऊगंज की चोरी

 नकदी उपकरण सहित चोरी के पैसे से खरीदा गया ऑटो बरामद 

संजय शुक्ल 

केराकत (जौनपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित किराने की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान, नगदी, उपकरण तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया एक ऑटो बरामद हुआ है।



विदित हो कि 14 सितंबर की रात पुल्लू यादव निवासी मठियां (छातीडीह) की दुकान में चोरी हुई थी। घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया था और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठने लगी । उधर चोरी की घटना के बाद चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह छुट्टी पर चली गईं, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने मोर्चा संभाला और कई टीमें गठित कर चोरों की तलाश शुरू की।


छानबीन के बाद पुलिस टीम ने रेहटी तिराहे से जितेन्द्र उर्फ खरपत्तू और विनोद सोनकर दोनों निवासी मजगांवा कला, को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1640 रुपये सिक्कों में, गुटखा व जर्दा की 25-25 पुड़िया, चोरी करने के उपकरण, 1.5 किलो छुहाड़ा, 1.45 किलो मूंगफली तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया एक ऑटो बरामद किया गया।


पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 14 सितंबर की रात पराऊगंज बाजार स्थित दुकान की छत का पटिया उखाड़कर अंदर घुसकर 85 हजार रुपये नगद, सिक्के, गुटखा, छुहाड़ा और मूंगफली चोरी की थी। दोनों ने पैसे आपस में बांट लिए और अपने हिस्से से ऑटो खरीद लिया।


गिरफ्तार आरोपितों में जितेन्द्र के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है, जबकि विनोद पर चोरी, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले पूर्व से दर्ज हैं।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक शहनवाज सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल चन्दन सिंह, हेड कांस्टेबल रामपैत कनौजिया और कांस्टेबल अजय चौहान शामिल रहे।

Related

डाक्टर 6238473927073364406

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item