हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ते की जमीन से हटाये गये 4 मकान

 

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसा गांव में शनिवार को प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ते की भूमि पर बने चार मकानों को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मकान तोड़ने का कार्य मजदूरों द्वारा हथौड़े से किया गया।

लोगों के अनुसार जैसे ही मकानों की दीवारें गिरनी शुरू हुईं, मौके पर अफरा—तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे बिलखकर रोने लगे। वहीं प्रभावित परिवारों ने प्रशासनिक कार्रवाई का जमकर विरोध करते हुये नारेबाजी किया। पीड़ित परिवारों का आरोप था कि गलत नाप—जोख की गई है। उनका कहना है कि उनका मकान रास्ते की ज़मीन पर नहीं है, बल्कि राजस्व विभाग ने विपक्षियों से मिलकर यह कार्रवाई कराई है।
बतायाग या कि यह कार्रवाई तहसीलदार मड़ियाहूं राकेश सिंह, हल्का दरोगा अम्ब्रीश सिंह और राजस्व टीम की मौजूदगी में संपन्न कराई गई। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई थी और रास्ते की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

Related

JAUNPUR 1379387938597564785

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item