ठेकेदार पर चला डीएम का हंटर! पड़ोसी से विवाद ने उड़ाया चरित्र प्रमाण पत्र

जौनपुर। ठेकेदार ठाकुर प्रसाद सिंह को पड़ोसी से विवाद करना भारी पड़ गया। मारपीट के मामले में नामजद होने पर जिलाधिकारी ने उनका चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। अब यह ठेकेदार किसी भी सरकारी विभाग का कार्य नहीं कर पाएगा।

मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह का है, जिन्होंने नगर के लाइनबाजार क्षेत्र स्थित शिवधाम कॉलोनी में मकान बना रखा है। आरोप है कि कॉलोनी निवासी डॉ. आशीष सिंह से विवाद के बाद 23 मार्च 2023 को दोनों के बीच मारपीट हुई थी। डॉ. सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ और ठेकेदार के खिलाफ संगीन धाराओं में केस बढ़ता चला गया।

जांच में यह सामने आया कि ठेकेदार के खिलाफ 323/506 भादंवि और बीएनएस की कई धाराओं में आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल हो चुका है। पुलिस रिपोर्ट और सुनवाई के बाद डीएम ने कड़ा फैसला सुनाते हुए 07 मार्च 2024 को जारी चरित्र प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया।

डीएम ने साफ कहा है कि बिना अनुमति के यदि ठाकुर प्रसाद भविष्य में इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अवैध माना जाएगा और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

इस आदेश के बाद ठेकेदार का पूरा ठेका कारोबार अधर में लटक गया है और इलाके में इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है।


Related

डाक्टर 974908778759067665

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item