कन्याओं के भक्ति-भाव से गूंजा विद्यालय परिसर, बच्चियों के चरण में झुके विधायक

 

जौनपुर।शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर पूरे जनपद में मां दुर्गा की भक्ति तरंगें छाई रहीं। इसी क्रम में सोमवार को कंपोजिट विद्यालय बदलापुर खुर्द का प्रांगण भी देवी भक्ति से सराबोर हो गया, जब 251 कन्याओं के चरण पखारकर उनका पूजन किया गया। मां भगवती के स्वरूप मानी जाने वाली कन्याओं की आराधना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

अष्टमी के पावन अवसर पर बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के द्वारा विद्यालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने नन्हीं कन्याओं का चरण धोकर पूजन किया, उन्हें भोजन कराकर उपहार दिए और उनके आशीर्वाद को आत्मसात किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, एसडीएम बदलापुर व क्षेत्राधिकारी समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी श्रद्धा भाव से शामिल हुए।

विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के मंदिर के सामने जब कन्याओं का पूजन आरंभ हुआ तो वातावरण वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से गूंज उठा। बैंड-बाजे की धुन और जयकारों ने कार्यक्रम की पवित्रता को और बढ़ा दिया। विद्यालय का हर कोना मानो देवी आस्था के रंग में रंग गया।

विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हुआ है। इसके लिए बदलापुर खुर्द विद्यालय को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां से समाज को जाति-पांति और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने का सशक्त संदेश दिया जा सकता है। कन्या पूजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह नारी शक्ति और समानता की भावना को भी सशक्त करता है।

अष्टमी पर आयोजित इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि देवी की आराधना तभी पूर्ण होती है जब कन्या स्वरूप की पूजा कर उनके चरणों में नतमस्तक हुआ जाए।


Related

JAUNPUR 7370831383806432252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item