मंत्री ए.के. शर्मा ने व्यापारियों से किया संवाद, जीएसटी सुधारों और स्वच्छता पखवाड़े पर जोर

 जौनपुर । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रभार जनपद जौनपुर का दौरा कर मडियाहूं में व्यापारियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों की जानकारी देते हुए बताया कि दर कटौतियों से रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती हुई हैं और कारोबारियों के लिए पारदर्शी माहौल तैयार हुआ है। मंत्री ने निर्माण, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण उद्योग और सेवाओं पर हुए लाभों का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया और व्यापार जगत में भरोसा बढ़ाया। व्यापारियों और आमजन ने सुधारों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई मित्रों को सम्मानित किया और उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने नगर, अस्पताल, बस स्टेशन और चौराहों को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, विधायक डॉ. आर.के. पटेल, पूर्व सांसद बी.पी. सरोज, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 4109989517972931923

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item