बाहुबली नेताओं की शरणस्थली बन चुकी है बीजेपी : सत्यवीर सिंह

 

जौनपुर। शुक्रवार को जिले का दौरा करने आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कार्यक्रम महज़ एक इवेंट शो बनकर रह गया। प्रदेश कांग्रेस के सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के मंत्री और नेता कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर पलटवार करने की कोशिश कर रहे हैं, वह जनता के असली सवालों से भागने की रणनीति है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले नेताओं को पहले अपनी पार्टी के भीतर झाँक लेना चाहिए। आज प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सबसे ज़्यादा अपराधी और बाहुबली नेताओं की शरणस्थली बीजेपी बन चुकी है।सत्यवीर सिंह ने  तंज कसते हुए कहा गया कि सदर अस्पताल का बृजेश पाठक द्वारा किया गया तथाकथित ‘अचानक निरीक्षण’ तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पता था। इससे साफ़ है कि यह दौरा भी महज़ दिखावा और मीडिया कवरेज के लिए था।

प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि योगी सरकार और केंद्र सरकार के बीच की खींचतान अब सतह पर साफ़ दिखने लगी है। जनता के मुद्दों – बेरोज़गारी, महँगाई, भ्रष्टाचार और अपराध – से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी के मंत्री और नेता राहुल गांधी जी के विरोध में होड़ मचाए हुए हैं। सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोग अपने पद की गरिमा को भूलकर केवल एक-दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर बृजेश पाठक जी वास्तव में जौनपुर की जनता के प्रति संवेदनशील होते तो यहाँ की टूटी सड़कों, बढ़ते अपराधों और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अपनी बात रखते। लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने जनता के सवालों पर बोलने के बजाय कांग्रेस, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर अनर्गल बयानबाज़ी करना ही उचित समझा।

प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि जनता अब बीजेपी के ऐसे दिखावटी दौरों और झूठे आरोपों से भ्रमित होने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी जनता की असली लड़ाई लड़ रही है और आगे भी सच्चाई और मुद्दों के साथ संघर्ष करती रहेगी।

Related

डाक्टर 102502688169312681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item