आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों को राज्यमंत्री ने दी 4-4 लाख की आर्थिक मदद

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को आकाशीय बिजली से मृत तीन लोगों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की।

 बीते 17 सितम्बर 2025 को शाहगंज तहसील के गयासपुर-नोनारी ग्राम निवासी बहादुर पुत्र रामदास, तथा सदर तहसील के गोसाईपुर-सुल्तानपुर गौर ग्राम निवासी किसन पुत्र लालमन और अतुल पुत्र बुद्धिराम की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी।

 राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव मृतकों के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार हर दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतक बहादुर की पत्नी लालती, अतुल के पिता बुद्धिराम, और किसन की माता जैमुरता को राज्य आपदा मोचक निधि से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाणपत्र सौंपा।

 इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8016787525877796101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item