शारदीय नवरात्र के षष्ठमी को फल वाली गली में उमड़ी भारी भीड़

 

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के षष्ठमी तिथि को मां दुर्गा के छठवें स्वरूप कात्यायनी के दर्शन-पूजन के लिए श्री दुर्गा पूजा समिति फल वाली गली में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। रविवार की शाम 5 बजे से ही दर्शन करने के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान मंत्रोच्चार व जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन-पूजन किया। भक्तों के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। शारदीय नवरात्र के चलते भक्तों में आस्था व भक्तिभाव चरम पर पहुंच गया है। ओलन्दगंज के चौरा माता मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। इस दौरान आये भक्तों ने पुनः निर्माण भव्य चौरा माता मंदिर पर पूजा पाठ किया। मंदिरों में मां का भव्य श्रृंगार देख भक्त भाव-विभोर हो उठे। उधर जनपद की बड़ी महारानी के दरबार में दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी। मंदिर में मां का भव्य श्रृंगार देख भक्त भाव-विभोर हो उठे। संध्या आरती के दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने मां के दरबार में मत्था टेका। पंडाल में माता रानी के जयकारो से गुंज उठा। रविवार को चलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पंडाल में 5:00 बजे ही उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति के युवा पदाधिकारी एवं पंडाल में प्रसाद बांटने के लिए हमारी मातृशक्ति ने भी बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। इस अवसर पर समिति के प्रबन्धक महेन्द्र प्रसाद सोनकर, सह प्रबन्धक सोमेश गुप्ता, महासचिव शम्भूनाथ गुप्ता, कमल भाटिया, अनिल गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, राजू गुप्ता, राहुल जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, सुलभ श्रीवास्तव, रुपेश गुप्ता, कुलदीप जायसवाल, आशीष अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, आशू गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, कुनाल राय सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 1946526880020083736

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item