कालरात्रि को मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली का हुआ भव्य श्रृंगार

 

जौनपुर। शहर के दक्षिणी छोर पर सिटी स्टेशन निकट ओवरब्रिज के समीप  स्थित मंदिर में श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली की विशाल प्रतिमा अत्यन्त मनोहारी है। पूर्वान्चल में ऐसे आकर्षक भव्य कालिका धाम मंदिर की महिमा अत्यन्त निराली है। यहां माँ का दर्शन पूजन एवं श्रद्धा समर्पण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सप्तम कालरात्रि सोमवार को सुबह मां दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार कर पूजन अर्चन आरती करके पट खोल दिया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ। सुबह से लेकर देर रात्रि तक मां काली का दर्शन के लिये भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। चैत्र नवरात्र सप्तमी के दिन नव दुर्गा का 7वां स्वरूप कालरात्रि है। मां दक्षिणा काली के दर्शन करने के लिए दूर-दराज से लोग काफी संख्या में यहां पर आते हैं। यहां पर नवरात्र के पहले दिन से ही मां भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। कालरात्रि का दिन माँ दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार किया गया। दर्शन के लिये आये श्रद्धालु नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित कर हाजिरी लगाये। मां के जयकारे व घंटे—घड़ियाल की ध्वनि से पूरा वातावरण जागृत हो गया। कालरात्रि के दिन दक्षिणा काली मंदिर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने देवी पचरा गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 में हुई। यह स्थलीय काली जी की सनातनी सिद्धपीठ है। मां काली की उपासना से मानव जीवन में सुख शांति, आरोग्यता,शत्रु नाश होता है। अतः कलयुग में काली जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, पप्पू सिंह, रमेश सिंह, अमित निगम, दीपक श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, मनीष सोनकर, विक्रम गुप्त, सर्वेश सिंह, भानु मौर्या, विपिन सिंह, वंदेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 4528593329446610323

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item