संदिग्ध ड्रोन निकला खिलौना, अफवाह फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार

जौनपुर।जनपद में ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने और फिर उससे जुड़ी अफवाहों ने कई दिनों तक सनसनी फैलाई। हालांकि पुलिस की तत्परता और जांच से मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया। एक ओर जहां संदिग्ध ड्रोन केवल खिलौना निकला, वहीं दूसरी ओर अफवाह फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दिनांक 27 सितम्बर  को थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के ग्राम गौसपुर चकिया में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना पर पुलिस व पीआरवी 112 वाहन संख्या 2333 तत्काल मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि संबंधित वस्तु केवल एक खिलौना ड्रोन (हेलिकॉप्टर) है, जिसमें न तो कोई कैमरा और न ही विस्फोटक सामग्री थी।
पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर रपट संख्या-60 समय 21.44 पर दर्ज कर लिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह अहानिकारक है और जनसुरक्षा के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

सुरेरी में फैलाई गई ड्रोन उड़ने की अफवाह

इसी बीच, थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर में कई दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की अफवाह फैल रही थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया —

  1. राज कुमार गौतम पुत्र गिरजाशंकर निवासी कमरुद्दीनपुर
  2. धीरज कुमार गौतम पुत्र सन्तोष कुमार गौतम निवासी कमरुद्दीनपुर

दोनों युवक गांव में घूम-घूमकर झूठी बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0-135/25 धारा-353(2)/217 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।


Related

डाक्टर 2018999633746745975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item