संदिग्ध ड्रोन निकला खिलौना, अफवाह फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार
दिनांक 27 सितम्बर को थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के ग्राम गौसपुर चकिया में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना पर पुलिस व पीआरवी 112 वाहन संख्या 2333 तत्काल मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि संबंधित वस्तु केवल एक खिलौना ड्रोन (हेलिकॉप्टर) है, जिसमें न तो कोई कैमरा और न ही विस्फोटक सामग्री थी।
पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर रपट संख्या-60 समय 21.44 पर दर्ज कर लिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह अहानिकारक है और जनसुरक्षा के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
सुरेरी में फैलाई गई ड्रोन उड़ने की अफवाह
इसी बीच, थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर में कई दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की अफवाह फैल रही थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया —
- राज कुमार गौतम पुत्र गिरजाशंकर निवासी कमरुद्दीनपुर
- धीरज कुमार गौतम पुत्र सन्तोष कुमार गौतम निवासी कमरुद्दीनपुर
दोनों युवक गांव में घूम-घूमकर झूठी बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0-135/25 धारा-353(2)/217 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
खम्भा नोचने की कहावत **********??
जवाब देंहटाएं