“भविष्य की पीढ़ी बनी नदी संरक्षक, बच्चों ने समझा स्वच्छ जल का महत्व”

नदियों की स्वच्छता के लिए छात्र-छात्राओं का STP भ्रमण, स्वच्छता शपथ ली

जौनपुर। नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला गंगा समिति, जौनपुर द्वारा बुधवार को एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जौनपुर के छात्र-छात्राओं को नगर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी वन विभाग सोनाली सिंह ने बच्चों को बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कैसे काम करता है और गंदे पानी को साफ कर नदियों में जाने से पहले प्रदूषण को किस तरह नियंत्रित किया जाता है। छात्रों को यह भी समझाया गया कि नदियों का जीवन से कितना गहरा संबंध है और यदि नदियां साफ रहेंगी तो समाज और पर्यावरण दोनों स्वस्थ रहेंगे।

इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नदियों की स्वच्छता के महत्व को समझा और नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए कदम उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों और सभी छात्रों ने मिलकर स्वच्छता शपथ ली कि वे अपने स्तर से जलस्रोतों और नदियों को स्वच्छ रखने में योगदान देंगे।

जिला गंगा समिति के इस प्रयास से छात्रों में पर्यावरण और नदियों की स्वच्छता को लेकर सकारात्मक ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना जागृत हुई। आयोजकों का मानना है कि अगर आने वाली पीढ़ी को इस दिशा में जागरूक किया जाए, तो नदियों की निर्मलता और जीवनदायिनी प्रवाह को लंबे समय तक बनाए रखा जा सकता है।


Related

डाक्टर 739506987504761010

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item