पत्रकार की माता के निधन पर मीडिया कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_78.html
जौनपुर। विकासखंड खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की माता इंद्रावती देवी (55) का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इंद्रावती देवी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाती थीं। उन्हें धर्मपरायण और मृदुभाषी महिला के रूप में लोग याद करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके जाने से क्षेत्र ने एक संवेदनशील व सेवाभावी महिला को खो दिया है।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह मौर्य, देवेंद्र यादव, खालिद शाह, मोहम्मद अरशद, इंद्रेश यादव, दीपक मिश्रा, देवी सिंह, पंडित रमेशचंद्र शुक्ल, विवेक श्रीवास्तव, चंद्रेश यादव, विशाल विश्वकर्मा, सोहन यादव, वीरेंद्र यादव, शंभू विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा व सिद्दार्थ श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।