राकेशकान्त पाण्डेय बने जिलाध्यक्ष, अरविन्द पटेल महासचिव

सम्पादक मण्डल जौनपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न

जौनपुर। स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में गुरुवार को सम्पन्न चुनाव में राकेशकान्त पाण्डेय को जिलाध्यक्ष तथा अरविन्द पटेल को जिला महासचिव निर्वाचित किया गया। परिणाम घोषित होते ही उपस्थित पत्रकार साथियों ने माल्यार्पण कर दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।

अपने संबोधन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे जिम्मेदारी, ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करेंगे।

इस मौके पर संरक्षक जय प्रकाश मिश्रा, शम्भूनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामजी जायसवाल, महासचिव छोटे लाल सिंह, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, डा. बृजेश यदुवंशी, डा. प्रमोद वाचस्पति, डा. नौशाद अली, वीरेन्द्र सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, स्वदेश कुमार, अनिल गौतम, महेन्द्र प्रजापति, सूरज साहू, अमित शुक्ला, रामचन्द्र नागर, लालजीत डेमोस, रविन्द्र श्रीवास्तव, मो. रऊफ समेत बड़ी संख्या में सम्पादक मौजूद रहे।


जय प्रकाश मिश्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विरेन्द्र गुप्ता प्रदेश महासचिव निर्वाचित

सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की चुनावी बैठक में सर्वसम्मति से जय प्रकाश मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष तथा विरेन्द्र गुप्ता को प्रदेश महासचिव चुना गया। पदभार ग्रहण करने पर उपस्थित सम्पादकों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए दोनों को माल्यार्पण किया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्र एवं महासचिव श्री गुप्ता ने कहा कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश की जिलास्तरीय इकाइयों का गठन कर एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, ताकि संगठन की शक्ति का अहसास कराया जा सके।


Related

डाक्टर 9087586878870417882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item