पब्लिक इण्टर कॉलेज केराकत में रमापति सरोज बने कार्यवाहक प्रधानाचार्य

 संजय शुक्ल 

केराकत (जौनपुर)। केराकत के पब्लिक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद को लेकर चल रहे विवाद पर फिलहाल कुछ दिनों के लिए विराम लग गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर कार्यालय से सोमवार 16 सितंबर 2025 को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कॉलेज के प्रवक्ता श्री रमापति सरोज अगले कार्यवाहक प्रधानाचार्य होंगे और उन्हीं का हस्ताक्षरित पत्राचार मान्य होगा।


गौरतलब है कि 6 अगस्त 2024 को तत्कालीन प्रधानाचार्य डॉ. रामदत्त सिंह के स्थानान्तरण के बाद प्रवक्ता श्री प्रवीन कुमार सिंह को कुछ शर्तोँ के साथ प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया था। जिस पर विद्यालय के एक अन्य प्रवक्ता रमापति सरोज ने आपत्ति जताई और प्रदेश के शिक्षा निदेशक से इसकी लिखित शिकायत की तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी भेजा।


वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच का निर्देश दिया और आख्या देने को कहा। जिसके बाद दो सदस्यी टीम ने जांच कर रिपोर्ट भेज दी। जांच रिपोर्ट के मुताबिक अध्यापकों के वरिष्ठता संवर्ग में चतुर्थ क्रम के प्रवक्ता को प्रधानाचार्य बनाया गया है। जबकि नियमतः प्रथम क्रम के प्रवक्ता को प्रधानाचार्य पद का कार्यभार देना चाहिए था। 


हलांकि वरिष्ठता संवर्ग के प्रथम क्रम के प्रवक्ता मुन्ना लाल यादव ने पहले ही शपथ पत्र देकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करने से मना कर दिया था। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने चतुर्थ क्रम के प्रवक्ता प्रवीण कुमार सिंह को प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंप दिया था। 


जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि नियमतः विद्यालय के दूसरे क्रम के प्रवक्ता रमापति सरोज कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद का कार्यभार दिया जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि अब रमापति सरोज ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य होंगे और उन्हीं द्वारा विद्यालय का प्रशासनिक व शैक्षिक संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।


निरीक्षक ने यह भी कहा कि तथ्य गोपन की स्थिति में या न्यायालय के किसी प्रकार के आदेश पर रामापति सरोज का पदभार स्वतः निरस्त हो जायेगा। इस आदेश से विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच बनी असमंजस की स्थिति पर फिलहाल कुछ दिनों के लिए विराम लग गया है।

Related

डाक्टर 6859510592761272422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item