शिक्षा, सिद्धांत और व्यवहार के बिना जीवन अधूरा – डॉ. आशुतोष त्रिपाठी
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_93.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के भौतिकी विभाग में एमएससी प्रथम एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रभारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा, सिद्धांत और व्यवहार के बिना जीवन अधूरा है। एक शिक्षक अपने जीवन को विद्यार्थियों के भविष्य संवारने में समर्पित करता है। वह बच्चों को नई दिशा देकर न केवल उनके व्यक्तित्व का निर्माण करता है बल्कि समाज और देश के विकास की राह भी प्रशस्त करता है।
इस अवसर पर जूलॉजी विभाग से डॉ. धर्मेंद्र जायसवाल, बॉटनी विभाग से डॉ. हिमांशी त्रिपाठी, सलोनी त्रिपाठी, डॉ. शुभम दुबे और डॉ. समर बहादुर चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों में ऋतुल मौर्य, रिया यादव, पायल साहू, शिवांश मिश्रा, आकाश पाल सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।