शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 50 से अधिक शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जौनपुर शाखा ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह
  • शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक – नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव

जौनपुर। शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार की देर शाम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव और एसबीआई लाइफ के डिप्टी रीजनल मैनेजर मनीष मिश्रा मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में पचास से अधिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, जो शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्रा ने कहा कि हमारी सफलता के पीछे शिक्षकों का परिश्रम छिपा होता है, वे हमें कठिनाइयों का सामना करना सिखाते हैं।

इस अवसर पर शिक्षक गण अजय मौर्य, अश्वनी सिंह, विजय लक्ष्मी यादव और राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रीति श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह में सम्मानित शिक्षकों में श्रीमती गीता सिंह, आनंद सिंह बब्बू, आनंद सिंह भोले, रवि कांत, आलोक सिंह, त्रिभुवन यादव, उमेश कुमार पाठक, सुधीर कुमार सिंह, आराधना चौहान, विनीता यादव, ममता श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा "शान्त जौनपुर", राधेश्याम चौरसिया, अपर्णा श्रीवास्तव, रेखा यादव, श्वेता सिंह, संध्या यादव, राशी यादव, कंचन बाला, नीलम यादव, शालिनी गुप्ता, सरिता देवी, आशा मौर्य, बविता सिंह, अभिषेक सिंह, संदीप प्रताप सिंह, शिखा यादव, निवेदिता आनन्द, प्रियंका राय, गीता कुमारी, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. यामिनी सिंह आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन सीनियर एजेंसी मैनेजर राजकुमार सिंह ने किया जबकि आभार सीनियर डिविजनल मैनेजर रवि श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। समारोह को सफल बनाने में अमन श्रीवास्तव, रवि यादव, अर्जुन शर्मा (पत्रकार), आनंद कुमार सिंह (पत्रकार), कृष्णा यादव, महिमा यादव और अमर यादव का विशेष योगदान रहा।


Related

डाक्टर 6523808342299945395

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item