सबरहद कंपोजिट विद्यालय बना प्रेरणा केंद्र ,
डीएम ने किया आईसीटी लैब का शुभारंभ , बच्चों से किया संवाद
आंवला पौधों का वितरण कर स्वास्थ्य पर दिया जोर
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विकास खंड शाहगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सबरहद शाहगंज में आईसीटी लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने डिस्कवरी लैब का अवलोकन किया और बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उन्हें फल वितरित करते हुए प्रोत्साहित भी किया।
जिलाधिकारी ने राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक अशोक सोनकर और ग्राम प्रधान मुकेश राजभर को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जनपद के सभी प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि सबरहद विद्यालय से प्रेरणा लेकर विद्यालयों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के प्रयास किए जाएं।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने आंवले के पौधे वितरित किए और कहा कि आंवला विटामिन-सी का उत्तम स्रोत है, जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के मिड-डे-मील में करौंदे और आंवले का अचार के साथ-साथ स्थानीय हरी सब्जियों को भी शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चे ही भारत का भविष्य हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य और संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। विद्यालय परिसर की हरियाली और गुणवत्तायुक्त शिक्षण व्यवस्था देखकर डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, शिक्षकों और ग्राम प्रधान की सराहना की।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, तहसीलदार शाहगंज, खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।