स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर, विदेशी सामान से दूरी बनाएँ : दिनेश टंडन
जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल का आह्वान, बाजारों और तहसीलों में चलेगा जन-जागरण अभियान
जौनपुर।।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल जल्द ही स्वदेशी वस्तुओं के जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अभियान में व्यापारियों और आम नागरिकों को स्वदेशी सामान अपनाने और विदेशी उत्पादों से दूरी बनाने का संदेश दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने सूत्तहटी बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि “देशहित में स्वदेशी सामान अपनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं से अपील की कि वे खरीदारी करते समय स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।
प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने कहा कि विदेशी सामान का प्रयोग देश को कमजोर करता है, जबकि स्वदेशी उत्पाद हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने अपील की कि व्यापारी ही नहीं, आम जनता भी इस मुहिम से जुड़े और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को आदत बनाए।
व्यापारियों को जागरूक करने के लिए प्रतिष्ठानों पर “स्वदेशी अपनाओ” के स्टिकर भी लगाए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू, नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्नालाल अग्रहरि, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, युवा जिला महामंत्री शिशिर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।